Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीजल जेनरेटर पर बैन, बदरपुर थर्मल प्लांट बंद

दिवाली के दो दिन पहले ही दिल्ली की जहरीली हवा और प्रदूषित होकर 'रेड जोन' में पहुंच गई है। प्रशासन ने आपातकालीन कदम उठाते हुए डीजल जेनरेटर पर बैन लगा दिया है और बदरपुर थर्मल प्लांट को बंद कर दिया है। आने वाले दिनों में पार्किंग फीस को 4 गुणा तक बढ़ाया जा सकता है।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : दिवाली के दो दिन पहले ही दिल्ली की जहरीली हवा और प्रदूषित होकर ‘रेड जोन’ में पहुंच गई है। प्रशासन ने आपातकालीन कदम उठाते हुए डीजल जेनरेटर पर बैन लगा दिया है और बदरपुर थर्मल प्लांट को बंद कर दिया है। आने वाले दिनों में पार्किंग फीस को 4 गुणा तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली के खतरनाक प्रदूषण से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने एनवायरनमेंट पॉल्युशन कंट्रोल अथॅारिटी के साथ मिलकर एक ग्रेडिड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान बनाया है। यह प्लान 15 अक्तूबर से 15 मार्च के बीच दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेगा। इसी के तहत यह कदम उठाया गया है।
ईपीसीए के चेयरमैन भूरे लाल और सदस्य सुनीता नरेन ने इस कदम की घोषणा की। उनके अनुसार रिव्यू बैठक के बाद इस बात पर सहमति बनी। नरेन ने यह घोषणा भी की कि दिल्ली में पार्किंग फीस महंगी की जाएगी। हालांकि नई पार्किंग पॉलिसी अभी बनाई जानी है। सूत्रों के अनुसार नरेन ने कहा कि अगर प्रदूषण लेवल और खतरनाक स्तर को पार करता है तो सड़क से कार हटाने यानी कारों पर बैन लगाने का फैसला भी किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
×