इंस्टाग्राम ग्रुप ‘ब्वायस लॅाकर रूम’ का एडमिन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने उस इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका इस्तेमाल कम उम्र की लड़कियों के अश्लील संदेश और मॉर्फ्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि ग्रुप के 18 वर्षीय एडमिन ने इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षाए़ं दी थीं वह दिल्ली-एनसीआर के एक स्कूल का छात्र है।
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने उस इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका इस्तेमाल कम उम्र की लड़कियों के अश्लील संदेश और मॉर्फ्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि ग्रुप के 18 वर्षीय एडमिन ने इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षाए़ं दी थीं वह दिल्ली-एनसीआर के एक स्कूल का छात्र है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रुप 4 के सदस्य, जो 18 साल से ऊपर के हैं, बुधवार को जांच में शामिल हो गए। उनसे उनके घर पर उनके माता-पिता और गैर-सरकारी संगठनों के सदस्यों की उपस्थिति में पूछताछ की गयी । सोमवार को भी ग्रुप के एक सदस्य को पकड़ लिया गया था। पुलिस ने कहा कि इंस्टाग्राम ग्रुप के 10 सदस्यों की भी पहचान की गई है।
Advertisement
Advertisement
×