हिसार से भाजपा के टिकट पर लड़ूंगा
हिसार, 31 अगस्त (हप्र)
मैं इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। भारतीय जनता पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं को इस निर्णय की जानकारी मैं सोमवार को ही दूंगा। टिकट लाना मेरा काम है और चुनाव जिताना आपका।
यह बात जी एंटरटेंनमेंट लि. के चेयरमैन एवं एस्सेल ग्रूप आफ कंपनीज के प्रमोटर डॉ. सुभाष चंद्रा ने रविवार रात लोगों के साथ एक बैठक में कही। इस अवसर पर श्री चंद्रा के पिता नंदकिशोर गोयंका, कांगेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग, भाजपा नेता योगेश बिदानी आदि भी उपस्थित थे लेकिन भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अब सोमवार से हिसार के घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए सर्वे शुरू हो जाएगा। हिसार का घोषणा पत्र यहां की जनता से पूछकर ही बनाया जायेगा।
श्री चंद्रा ने कहा कि पिछले तीन-चार माह से हिसार के लोगों ने हिसार में और दिल्ली में उनसे मुलाकात की और चुनाव लडऩे का आग्रह किया। काफी सोच-विचार व पिताजी का आशीर्वाद मिलने के बाद ही उन्होंने यहां से चुनाव लडऩे का फैसला लिया है।
हिसार में रहने व काम करने के वक्ताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका 175 देशों में कारोबार है। यहां पर काम प्लानिंग व तरीके से होता है और हिसार का विकास भी वे प्लानिंग व तरीके से ही करवाएंगे। जिंदल परिवार का कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे हिसार को पेरिस बनाने का तो वादा नहीं करते लेकिन हिसार को साफ सुथरा शहर बना दूंगा। यहां की मुख्य मुख्य समस्याओं का निवारण दो-तीन माह में हो जाएगा। आज तक हिसार को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि यह मेरा वादा है कि मेरे घर के बाहर लोगों को कुत्ता भी नहीं मिलेगा और जनता और मेरा सीधा संवाद होगा। उन्होंने कहा कि जब यहां कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां का हर आदमी 35 हजार रुपये के कर्ज में था लेकिन आज यह कर्ज कम होने की बजाय बढ़कर 90 हजार रुपये हो गया है।
जिंदल व जी परिवार का होगा दंगल
कोलगेट (कोयला घोटाले) के बाद करीब पौने दो साल से चल रहा हिसार के दो बड़े घरानों जिंदल और जी (जी टीवी समूह) परिवार के विवाद का ‘कुरुक्षेत्र’ इस बार के विधानसभा चुनाव में हिसार बनेगा। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र संसदीय सीट पर दोनों परिवारों की लड़ाई खुलकर सामने आई थी। जी नेटवर्क के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा रविवार को भारतीय जनता पार्टी से हिसार से विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं वहीं हिसार की विधायक एवं शहरी विकास मंत्री सावित्री जिंदल का कांग्रेस के टिकट से इसी हलके से चुनाव लडऩा भी लगभग तय है।