Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

3 आईएएस व 53 एचसीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से तबादले दिनेश भारद्वाज/हमारे प्रतिनिधि चंडीगढ़, 09 अगस्त। हरियाणा सरकार ने आज तीन आईएएस और 53 एचसीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं।  देर रात्रि जारी हुई लिस्ट में अंशाज सिंह को पलवल का एसडीएम, चंद्रशेखर  को झज्जर का एसडीएम, राजीव रतन […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

3 आईएएस व 53 एचसीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से तबादले

दिनेश भारद्वाज/हमारे प्रतिनिधि
चंडीगढ़, 09 अगस्त। हरियाणा सरकार ने आज तीन आईएएस और 53 एचसीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं।  देर रात्रि जारी हुई लिस्ट में अंशाज सिंह को पलवल का एसडीएम, चंद्रशेखर  को झज्जर का एसडीएम, राजीव रतन को गुहला का एसडीएम, नरेंद्र सिंह को एडिशनल स्टेट ट्रांसपोर्ट कंट्रोलर, जगदीप सिंह को हरियाणा डेयरी डवलपमेंट का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सुनीता यादव को फरीदाबाद की एडीसी, भूपेंद्र सिंह को एडिशनल स्टेट ट्रांसपोर्ट कंट्रोलर,  सुनीता वर्मा को पानीपत शुगर मिल की एमडी, एसएस घोसवाल का एडीसी नारनौल, गीता भारती को एडीसी यमुनानगर, वीएस हुड्डा को एडीसी गुडग़ांव, धर्मपाल सिंह को जोनल एडमिनिस्ट्रेटर एचएसएएमबी करनाल, अश्विनी कुमार को एसडीएम समालखां, रोशन लाल को सिटी मजिस्टे्रट करनाल लगाया गया है। वहीं एसएस  सैनी को जीएम रोडवेज फरीदाबाद, संदीप सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर, केके कलसन को एसडीएम पंचकूला, महावीर सिंह को सचिव हैफेड पंचकूला, राजेश जोगपाल को सिटी मजिस्ट्रेट पंचकूला, जतिंद्र कुमार को सचिव आरटीए फरीदाबाद, अंजू चौधरी को सिटी मजिस्ट्रेट सोनीपत, धर्मेंद्र सिंह को सचिव आरटीए गुडग़ांव, रितु को सचिव एचईआरसी पंचकूला लगाया गया है। धर्मवीर सिंह को सचिव आरटीए अंबाला और पंचकूला, रामकुमार सिंह को एसडीएम बराड़ा, सुशील सरवन को सचिव आरटीए रेवाड़ी व झज्जर, मनोज कुमार जीएम रोडवेज सोनीपत, शक्ति सिंह को एमडी शुगर मिल शाहबाद, केके गुप्ता को सिटीमजिस्ट्रेट गुडग़ांव, एससी भाटिया को सिटी मजिस्ट्रेट सिरसा, गुरमीत सिंह को एमडी शुगर मिल कैथल, सतपाल को जीएम हरियाणा टूरिज्म चंडीगढ़, सुरेंद्र सिंह को सचिव आरटीए यमुनानगर, वत्सल वशिष्ठ को एसडीएम पटौदी, महावीर प्रसाद को सचिव आरटीए हिसार व रोहतक, महेंद्रपाल को ज्वाइंट कमीश्नर एमसी रोहतक, मुकेश सोलंकी को ज्वाइंट कमिश्नर एमसी ओल्ड फरीदाबाद, प्रेमचंद गंगले को एमडी शुगर मिल जींद, अमरदीप ङ्क्षसह को सिटी मजिस्ट्रेट पानीपत, अश्विनी कुमार को एस्टेट आफिसर हूडा पंचकूला, संजय राय को ज्वाइंट डायरेक्टर प्रशासनिक पीजीआई रोहतक, सुभाष श्योरान को एसडीएम गन्नौर, ओमप्रकाश को एसडीएम बेरी, प्रताप ङ्क्षसह को सिटी मजिस्ट्रेट भिवानी, प्रवेश कुमार को जनरल मैनेजर, प्रोजेक्ट इरीगेशन, अशोक कुमार को सिटीएम हिसार, अश्मिता सांगवान को एस्टेट ऑफिसर हूडा रोहतक लगाया गया है। सुभिता ढाका एसडीएम पानीपत को एस्टेट ऑफिसर हूडा, पानीपत का अतिरिक्त कार्यभार सोंपा गया है। जयदीप कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट पलवल, समवर्तक सिंह  एसडीएम नारनौल, बलराज जाखड़ को सिटीएम मेवात, मनजीत सिंह को सिटीएम फरीदाबाद, मांगेराम ढुल को फतेहाबाद सिटी मजिस्ट्रेट, विरेंद्र सिंह को सचिव  आरटीए मेवात व पलवल, कुलदीप सिंह अहलावत को जनरल मैनेजर रोडवेज दिल्ली, जगदीप सिंह अहलावत को फ्लाइंग स्कवायड आफिसर एवं ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आईएसबीटी दिल्ली लगाया गया है।

Advertisement
Advertisement
×