बीकानेर में 2 माह चला युद्धाभ्यास गांडीव विजय
पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर में दो महीने से जारी सेना का युद्धाभ्यास गांडीव विजय का बुधवार को समापन हो गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सप्त शक्ति कमान के जनरल कमांडिंग इन चीफ ले़ जनरल चेरीश मैथसन ने इसकी समीक्षा की।
Advertisement
बीकानेर (एजेंसी) : पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर में दो महीने से जारी सेना का युद्धाभ्यास गांडीव विजय का बुधवार को समापन हो गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सप्त शक्ति कमान के जनरल कमांडिंग इन चीफ ले़ जनरल चेरीश मैथसन ने इसकी समीक्षा की। युद्धाभ्यास का उद्देश्य कमांडरों और सैनिकों को हमलावर कार्रवाई में दक्षता हासिल करना था। इस दौरान यांत्रिक बलों, पैदल सेना, तोपखाने, इंजीनियरों, विशेष बल और वायुसेना के बीच तालमेल का अभ्यास किया गया।
Advertisement
Advertisement
×