पांच और अमरनाथ यात्रियों की मौत
श्रीनगर, 2 जुलाई (वार्ता)। दक्षिण कश्मीर में पिछले चौबीस घंटे के दौरान पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा पर जा रहे पांच और श्रद्धालुओं की मौत हो जाने से अब तक 21 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। एक यात्रा अधिकारी ने बताया कि परम्परागत पहलगाम-अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पंचतरणी में उत्तर प्रदेश निवासी एक श्रद्धालु राम प्रसाद को आज तड़के दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें तत्काल चिकित्सा शिविर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश के ही कानपुर की निवासी एक महिला अनीता चौरसिया की भी बालताल आधार शिविर में मौत हो गयी। इसी तरह हरियाणा निवासी चौंसठ वर्षीय जगबीर ङ्क्षसह को सोनमर्ग में दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गयी। मध्य प्रदेश निवासी बाबू ङ्क्षसह (83) की भी दिल का दौरा पडऩे से बालताल आधार शिविर में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सबसे छोटे बालताल गुफा मार्ग पर दोमैल में एक अज्ञात शव बरामद किया गया।
इस व्यक्ति की मौत की वजह पता नहीं लग पायी है।