एचसीएस ज्यूडिशियरी में बेटियों ने गाड़े झंडे
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 4 फरवरी
अव्वल आयी रोपड़ की श्वेता शर्मा।
हरियाणा लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित एचसीएस ज्यूडिशियरी यानी न्यायिक शाखा की भर्ती में बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप 10 में सात बेटियां शामिल हैं। पहले और दूसरे नंबर पर पंजाब की श्वेता शर्मा और शिवानी का कब्जा रहा। कुल 107 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा विवादों में रही है।
दरअसल, 2017 में शुरू हुई प्रक्रिया के दौरान पेपर लीक होने के बाद हाईकोर्ट ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (भर्ती) डॉ़ बलविंद्र शर्मा और दो टॉपर महिला अभ्यर्थियों के खिलाफ केस भी दर्ज है। मामला अभी कोर्ट में है। इसके बाद आयोग ने 2018 में नये सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 107 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन नतीजों में 69 ही उम्मीदवारों का चयन हो पाया है। लिखित परीक्षा के बाद कुल 1282 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ था।
पड़ोसी राज्य पंजाब के रोपड़ की रहने वाली श्वेता शर्मा टॉपर रही हैं, जबकि लुधियाना की शिवानी गर्ग ने नंबर दो स्थान हासिल किया। करनाल की प्रिया गुप्ता तीसरे नंबर पर रही। सामान्य वर्ग में 38, अनुसूचित जाति में 6, बीसी-ए में 8, बीसी-बी में 13 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल
की है। रोपड़ की श्वेता शर्मा 619.75 अंक के साथ टॉपर रहीं। लुधियाना की शिवानी को 619.63 तथा करनाल की प्रिया गुप्ता को 618 अंक हासिल हुए। सामान्य वर्ग की कट ऑफ लिस्ट 451 अंकों की रही। अनुसूचित जाति वर्ग में 414.50, बीसी-ए में 412 तथा बीसी-बी में 436.63 अंक तक लेने वाले युवाओं को एचसीएस न्यायिक सेवा में आने का मौका मिला है। अनुसूचित जाति वर्ग में अधिकतम 533.88 अंक दिवांशी जनमेजा ने हासिल किए, जबकि बीसी-ए में विकास शर्मा ने अधिकतम 530 तथा बीसी-बी में तबस्सुम खान ने अधिकतम 534 अंक प्राप्त कर टाप किया है।
ये हैं प्रदेश के नये न्यायिक अधिकारी
सामान्य वर्ग में श्वेता, शिवानी गर्ग, प्रिया गुप्ता, हरलीन कौर, निधि, ईशा गर्ग, अंशुमान, विशाल, अंजलि, जपुजी सिंह, अनुभा जिंदल, रवनीत, सानिया दलाल, वसुधा बाली, कोमल गर्ग, अमित अहलावत, गौरी नारंग, सुनील खत्री, स्वरीन संधू, रुचिका, हरविंद्र सिंह जोहल, साहिल खुर्मी, टि्वंकल, नेहा गर्ग, चित्रांशी अरोड़ा, सुप्रिया, गौरव गोयल, मनप्रीत सोही, गीतांजलि आहूजा, चुनौती सगरौली, दिलप्रीत सिंह, दिशा सिंह, नेहा शर्मा, अनुलेखा तंवर, दिव्या गुप्ता, इब्बानी अग्रवाल, अदिति राव और गुरजोत सिंह का चयन हुआ है।
एससी-बीसी में इनका लगा नंबर
अनुसूचित जाति वर्ग में देवांशी जनमेजा, रूपम, सारिका, रश्मि बागड़ी, कमलेश व गौरव कटारिया का चयन हुआ है। बीसी-ए में विकास, अभिषेक वर्मा, उदिता, अमित, अमनजीत कौर, अजय सिंह, सोनिका व शालिनी तथा बीसी-बी में तबस्सुम, मोहित, आदित्य, दीपक, ध्रुव, दीपिका, नीतू भाटी, सावी सैनी, तबस्सुम, हिना, विजेता कुमारी, कीर्ति और ममता का चयन हुआ है। अन्य श्रेणियों में विकास, प्रदीप कुमार, स्मृति कंवर व ज्योति ने बाजी मारी है।