आज बेयर ग्रिल्स के साथ 180 देशों में दिखेंगे माेदी
डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के स्पेशल एपिसोड में सोमवार को बेयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकसाथ दिखाई देंगे। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में शूट किया गया यह एपिसोड डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर 180 से अधिक देशों में दिखाया जाएगा। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, ‘चाहे वन्यजीव हो या पर्यटन या कुछ और भारत के लिए प्रधानमंत्री से बड़ी कोई हस्ती नहीं हो सकती।
Advertisement
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (एजेंसी)
डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के स्पेशल एपिसोड में सोमवार को बेयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकसाथ दिखाई देंगे। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में शूट किया गया यह एपिसोड डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर 180 से अधिक देशों में दिखाया जाएगा। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, ‘चाहे वन्यजीव हो या पर्यटन या कुछ और भारत के लिए प्रधानमंत्री से बड़ी कोई हस्ती नहीं हो सकती। उनका एपिसोड डिस्कवरी पर प्रसारित किया जाएगा और हमने वाइल्डलाइफ को अगले दो महीने के लिए अतुल्य भारत के लिए अपना थीम बनाने का निर्णय लिया है।’ अतुल्य भारत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2002 में सरकार द्वारा शुरू किया गया अंतर्राष्ट्रीय अभियान है।
Advertisement
Advertisement
×