डेराबस्सी तहसील कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया
डेराबस्सी, 11 अगस्त (निस)।आज डेराबस्सी तहसील कॉम्पलेक्स का निरीक्षण करने पहुंचे हाइकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज रणजीत सिंह रंधावा ने बार एसोसिएशन के सदस्यों से मिलकर कहा कि यहां ज्यूडिशियल काम्पलेक्स का निर्माण किया जा सकता है। यहां वाहनों की पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने की जरुरत भी महसूस की।
आज जस्टिस रणजीत सिंह रंधावा, रोपड़ से सेशन कोर्ट जस्टिस एमएस विर्दी ने पीडब्ल्यूडी व अतिरिक्त जिला उपायुक्त के साथ तहसील कॉम्पलेक्स का दौरा किया। यहां बार एसोसिएशन के प्रधान मुकेश गांधी समेत सदस्यों ने बताया कि तहसील कॉम्पलेक्स परिसर में पौने तीन एकड़ जमीन उपलब्ध है। ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए इससे उपयुक्त जगह शहर में कोई और नहीं है बशर्ते यहां वाहनों की पार्किंग की समस्या का समाधान किया जाए। इसके अलावा वकीला, अस्टाम फरोश व अर्जी नवीजों के चैंबर्स के निर्माण के लिए पर्याप्त जगह है।
जस्टिस रंधावा ने कहा कि डेराबस्सी शहर में वैसे भी जमीनों के आसमान छूते दामों के बीच एकड़ों में जमीन खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने बार एसोसिशन को भरोसा दिया कि मल्टी लेवल पार्किंग बनाकर वाहनों की पार्किंग समस्या खत्म की जा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि तहसील परिसार में ही ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा परंतु इस बारे अंतिम फैसला इंजीनियरिंग विशेषज्ञों, प्रशासन व सरकार के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही लिया जाएगा।