फिदेल कास्त्रो का सिगार बॉक्स होगा नीलाम
क्यूबा के क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो के निजी संग्रह में शामिल लकड़ी का बना सिगार का एक बॉक्स अमेरिका में नीलामी के लिए रखा गया है। इस पर कास्त्रो के हस्ताक्षर भी हैं। यह 20,000 डॉलर में बिक सकता है। इसमें 24 सिगार हैं। त्रिनिदाद फंडाडोर्स सिगार बॉक्स पर सिगार वारंटी सील रिपब्लिका दे क्यूबा लगी है।
Advertisement
बोस्टन (एजेंसी) :
क्यूबा के क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो के निजी संग्रह में शामिल लकड़ी का बना सिगार का एक बॉक्स अमेरिका में नीलामी के लिए रखा गया है। इस पर कास्त्रो के हस्ताक्षर भी हैं। यह 20,000 डॉलर में बिक सकता है। इसमें 24 सिगार हैं। त्रिनिदाद फंडाडोर्स सिगार बॉक्स पर सिगार वारंटी सील रिपब्लिका दे क्यूबा लगी है। बॉक्स में मौजूद सभी 24 सिगारों में से हर एक के सिरे पर यह ठप्पा है। बोस्टन स्थित आरआर ऑक्शन्स के मुताबिक बॉक्स के साथ कास्त्रो की तस्वीर भी है।
Advertisement
Advertisement
×