4 ढाबा प्रबंधकों के ख़िलाफ केस दर्ज
राजेश गर्ग
जीरकपुर, 4 जून
जीरकपुर पुलिस ने यातायात में रुकावट डालने और शोर शराबा करने के आरोप में 4 अलग-अलग ढाबों के पाँच प्रबंधकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है। इनमें चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर स्थित सेठी ढाबा, सैनी ढाबा और पटियाला रोड पर शेरे पंजाब ढाबा और पेट पूजा ढाबा शामिल हैं।
थाना प्रमुख इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि ज़ीरकपुर की सड़कों पर रोज़ हादसे हो रहे हैं जिसमें कई कीमती जानें जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शहर की अलग-अलग सड़कों पर स्थित ढाबा प्रबंधकों की ओर से यहां रुकने वाले वाहनों के खड़े होने के लिए कोई भी पार्किंग के प्रबंध नहीं किये गए हैं जिस कारण वाहन चालक अपने वाहन सड़कों के किनारे खड़े कर नियमों का उल्लंघन करते हैं। इसके साथ जहां यातायात में बाधा पड़ती है वहीं हाईवे पर हर समय दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। बीते कई दिनों से पुलिस ढाबा प्रबंधकों को वाहनों की पार्किंग के लिए उचित प्रबंध करने को कहा जा रहा था परन्तु वह इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। इस पर कार्यवाही करते आज चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेठी ढाबा और उसके साथ स्थित सैनी ढाबा पर देर रात छापा मारा गया। दोनों ढाबों के बाहर पार्क वाहन यातायात में बाधा डाल रहे थे। पुलिस ने सेठी ढाबे पर बैठे दिनेश अग्रवाल और साथ के सैनी ढाबे पर भी इसी तरह पार्क किए गए वाहनों के कारण जाम लगा हुआ था अंदर शोर-शराबा पड़ रहा था, जहां पुलिस ने राम नाथ और नीरज कुमार ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ने पटियाला रोड पर पड़ते शेरे ए पंजाब ढाबा के मैनेजर असलम ख़ान और पेट पूजा ढाबा के मैनेजर देव सिंह ख़िलाफ़ धारा 283 और 188 आइपीसी के अंतर्गत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रमुख श्री शर्मा ने शहर के सभी ढाबों के प्रबंधकों को वाहनों के पार्क करने के लिए उचित प्रबंध करने के अलावा तय समय पर ढाबे बंद करने की हिदायत की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी ढाबे के प्रबंधक की ओर से हिदायतों का पालन नहीं किया तो बनती कार्यवाही की जाएगी।
ढाबों के प्रबंधकों की अगुवाई कर रहे सेठी ढाबे के मालिक सोनू सेठी ने पुलिस पर आरोप लगया की गरीब ढाबा प्रबंधकों को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है। जबकि शहर में आधा दर्जन के करीब डिस्कोघर हैं जहां रोज़मर्रा रात को हुल्लड़बाज़ी होने के अलावा बाहर सड़क पर पार्क वाहनों के कारण जाम लगता है।