विटामिनयुक्त ब्रिटानिया ब्रेड जल्द लोगों की ब्रेकफास्ट को बनायेंगे टेस्टी
चंडीगढ़, 13 जुलाई (निस)। ब्रेड चाहे किसी भी कंपनी या आकार का हो इन दिनों भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अपना ब्रेकफास्ट ब्रेड का ही लेने लगे हैं। कई बार अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु कई कंपनियां लोगों की इसी मजबूरी का लाभ उठाती हैं और बाजार में ब्रेड की सकल में जंक फूड परोस कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए ब्रिटानिया कंपनी अपना नया प्रोडक्ट बाजार में लेकर आयी है। जो है तो आम ब्रेड की ही तरह, लेकिन इसमें स्वास्थ्य सुविधा को मद्देनजर रखते हुए हर उन पौष्टिïक तत्वों को मिलाया गया है, जो एक व्यक्ति को घर में सुबह के वक्त ब्रेकफास्ट के दौरान मिलना चाहिए।
चंडीगढ़ में शुक्रवार को कंपनी की हेल्थ एवं वेलनेस कैटेगरी डायरेक्टर अनुराधा नरसिंहन ने बताया कि ‘ब्रेड पोषण का सबसे बड़ा स्रोत हो सकता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन होता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्रिटानिया ब्रेड के जरिए पोषक और स्वादिष्ट भोजन को आगे ले जाते हुए इसमें 10 आवश्यक विटामिनों को जोड़ा है।
इन ब्रेड के बाजार में आने के साथ हम अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए स्वादिष्ट अवतार के साथ स्वास्थ्य के वायदे को पूरा करेंगे। वहीं पोषण विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी जस्सल ने बताया कि आज की व्यस्त जीवनचर्या में ब्रेड हमारे मस्तिष्क में एक ऐसे भोजन विकल्प के रूप में आता है, जो जल्दी तैयार हो जाता है और भरपूर पोषण भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इसमें पोषणयुक्त सभी आवश्यक तत्वों को मिलाया गया है।