सुंदर पार्क प्रतियोगिता में गुरुकुल स्कूल अव्वल
पंचकूला, 3 मार्च (अस)। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हूडा पंचकूला द्वारा बसंत पुष्पोत्सव 2011 के आयोजन से पूर्व शहर के सुंदर पार्कों की प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें विभिन्न कैटेगरी रखी गई थी। इस प्रतियोगिता के तहत प्रथम श्रेणी में 2 कनाल के मकानों में बने गार्डन प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार मकान नं. 121 सेक्टर 6 पंचकूला एवं राजेश कुमार मकान नं. 122 सेक्टर 6 पंचकूला प्रथम, श्री भैया राम मकान नं. 323ए सेक्टर 6 पंचकूला एवं रेखा तायल मकान नं. 905 सेक्टर 8 द्वितीय चुने गये।
इसी प्रकार इंस्टीच्यूट में लगे गार्डन प्रतियोगिता में सौभ केमिकल प्लाट नं 370 औद्योगिक क्षेत्र फेस दो प्रथम, वीनस रिमेडस लिमिटेड प्लाट नं. 51-52 औद्योगिक क्षेत्र फेस एक द्वितीय रहा।
छत पर लगे गार्डन में मोर हाऊस मकान नं. 478 सेक्टर 6 प्रथम रहा। एक कनाल के मकानों में बने गार्डन प्रतियोगिता में अनु गोयल मकान नं. 66 सेक्टर 8 प्रथम, सविन्द्र पुरी मकान नं. 289, सेक्टर 7 एवं देवेन्द्र महाजन मकान नं. 60 सेक्टर 4 एमडीसी पंचकूला द्वितीय रहा।
14 मरले के घरों में बने गार्डन प्रतियोगिता में रेणु अग्रवाल मकान नं. 928, सेक्टर 7, संगीता मकान नं. 299 सेक्टर 4 द्वितीय, छत गार्डन प्रतियोगिता में मोना सभरवाल, मकान नं. 948 सेक्टर 9 प्रथम, डॉ. संजय कालरा मकान नं. 425 सेक्टर 7 एवं नीतू मदन मकान नं. 283 सेक्टर 4 द्वितीय रहे। 14 मरले से कम क्षेत्र में बने मकानों में बने गार्डन प्रतियोगिता में केवल एक प्रति भागी पहुंचा, जिन्होंने अपनी छत पर ही गार्डन बना रखा है। इसमें पंकज सूद, 493 सेक्टर 16 पंचकूला को पुरस्कार मिला।
स्कूल परिसरों बने में गार्डन प्रतियोगिता (माध्यमिक स्कूल) में गुरुकुल पंचकूला प्रथम, (मिडिल स्कूल)हॉल मार्क पब्लिक स्कूल सेक्टर पंचकूला प्रथम, (प्राथमिक स्कूल) सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 प्रथम रहा। शहर में बने चौंकों की श्री प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सेक्टर 11-15 चौक प्रथम रहा एवं सेक्टर 5-10-4-11 चौक द्वितीय रहा। वहीं वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा विकसित किये जा रहे पार्कों में सेक्टर 7 के मकान नं. 887 के सामने बने पार्क को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।