विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड की पहली बैठक सम्पन्न
पिंजौर, 6 मई (निस)
सरकार द्वारा नवगठित विमुक्त-घुमन्तु जाति विकास बोर्ड की पहली बैठक बोर्ड के चेयरमैन डा. बलवान सिंह सांसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम दफ्तर में बैठक के बाद डा. बलवान, जसमेर सिंह बंजारा ने शनिवार को पंचकूला में बताया कि इतिहास में पहली बार विमुक्त व टपरीवास जातियों की समस्याओं को निपटाने के लिए भाजपा सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। ये वह जातियां है जिन पर अपराध कबीला एक्ट 1871 लागू था जो आज भी खुले आसमान, पुलों के नीचे, रेलवे पटरी के किनारे या जहां-तहां रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होने बताया इन जातियों को बोर्ड की ओर से शिक्षा, स्वास्थय व आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जायेंगी। इस अवसर पर जसमेर सिंह बंजारा, लक्ष्मण नापा, सुरेश दनौदा सहित 9 सदस्य व सदस्य सचिव डा. किरण सिंह भी उपस्थित थे। जसमेर बंजारा ने बताया कि सरकार के आदेशों पर अमल भी शुरू हो चुका है जिला पंचकूला के गांव सूरजपुर की बाजीगर बस्ती में फूड एंड सप्लाई अधिकारियों ने बंजारा एवं बाजीगरों के घर-घर जाकर सर्वे किया। उन्होने बताया गत वर्ष लक्खी शाह बंजारा जयंती समारोह में मुख्यमन्त्री ने बंजारा और बाजीगर जाति के लोगों को बीपीएल सूची में डालने और उन्हे फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन देने की घोषणा की थी।