Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विभाग कराएंगे ड्राइवरों का आई-टेस्ट

पंचकूला/चंडीगढ (नस): शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये प्रशासन अपने विभागों से सड़क सुरक्षा नियमों की शुरुआत करेगा। विभागों में तैनात ड्राइवरों को आई-टेस्ट करा कर आई सर्टिफिकेट जमा कराने होंगे। ऐसा न करने पर अधिकारी से जवाब तलब भी किया जायेगा। उपायुक्त गौरी पराशर की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला/चंडीगढ (नस):
शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये प्रशासन अपने विभागों से सड़क सुरक्षा नियमों की शुरुआत करेगा। विभागों में तैनात ड्राइवरों को आई-टेस्ट करा कर आई सर्टिफिकेट जमा कराने होंगे। ऐसा न करने पर अधिकारी से जवाब तलब भी किया जायेगा। उपायुक्त गौरी पराशर की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों एवं समिति के गैर सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने विभाग में कार्यरत चालकों की आखों की जांच करवाएं। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला जगदीप ढांडा, आरटीए अमरजीत सिंह, नगराधीश ममता शर्म भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×