रोड बर्म, फुटपाथ पर पार्क वाहनों के काटे चालान
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : रविवार को सेक्टर 19 और 27 की डिवाइडिंंग रोड पर पैदल चलने वाले मार्ग पर खड़ी गाड़ियों का पुलिस ने चालान काटा। हाल ही में पुलिस विभाग ने फैसला किया कि जो वाहन रोड बर्म, पैदल यात्रियों के लिए बने स्थल और फुटपाथ पर खड़े होंगे उनका चालान काटा जायेगा। पुलिस का […]
Advertisement
चंडीगढ़ सेक्टर 19 की सदर बाजार मार्केट में बने साइकिल ट्रैक और नो पार्किंग एरिया में खड़े किये वाहनों का चालान काटती पुलिस। रविकुमार
Advertisement
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : रविवार को सेक्टर 19 और 27 की डिवाइडिंंग रोड पर पैदल चलने वाले मार्ग पर खड़ी गाड़ियों का पुलिस ने चालान काटा। हाल ही में पुलिस विभाग ने फैसला किया कि जो वाहन रोड बर्म, पैदल यात्रियों के लिए बने स्थल और फुटपाथ पर खड़े होंगे उनका चालान काटा जायेगा। पुलिस का कहना है कि इन स्थलों पर वाहन खड़े करना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। यह भी पाया गया है कि शहर में पैदल यात्रियों और फुटपाथों पर बहुत से लोग वाहन पार्क करते हैं। चार पहिया वाहनों पर क्लैम्प लगाये गये जबकि दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया। रांग पार्किंग के भी शहर में कई जगह चालान हुए।
Advertisement
×