मोहाली में 2 कारों में भिड़ंत, 3 गंभीर घायल
मोहाली में रविवार को टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। -निस
मोहाली, 30 अगस्त (निस)
इंडस्ट्रियल एरिया फेस-8 लाइट प्वाइंट पर रविवार सुबह एक तेजरफ्तार ऑल्टो कार व वरना कार में जोरदार टक्कर हो गई। दोनों ही कारें रेड लाइट जंप करते समय एक-दूसरे से भिड़ गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेस-6 में भर्ती करवाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि अगर वरना कार के एयरबैग न खुलते तो हादसा और भी भयानक हो सकता था। पुलिस ने जांच के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुररू कर दी है।
बटाला से अपनी फैमिली के साथ मोहाली आये निखिल अपनी वरना कार में रविवार सुबह करीब 11 बजे फेस-8 से सोहाना की ओर जा रहे थे। जब वह इंडस्ट्रियल एरिया फेस-8 के पास रेड लाइट पर गाड़ी रोके बिना सीधा निकलने लगे तो लांडरां साइड से आ रही तेजरफ्तार एक ऑल्टो कार भी रेड लाइट जंप कर सीधा उनकी कार से जा टकराई। ऑल्टो कार कुलवंत सिंह निवासी शिवालिक सिटी चला रहा था। पुलिस ने हादसे में घायल कार चालक निखिल, कुलवंत सिंह व निखिल के एक रिश्तेदार को गंभीर चोटें लगने पर सरकारी अस्प्ताल में भर्ती करवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।