मोहाली में डेंगू के 294 केस : डा. कांसल
मोहाली, 15 अक्तूबर (एस)। मोहाली के सेहत विभाग के अधिकारियों द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की मोहाली ब्रांच के प्रधान डा. अश्विनी कांसल के नेतृत्व में डेंगू बुखार संबंधी हुई विस्तारपूर्वक चर्चा में डा. कांसल ने कहा कि सेहत विभाग जिला मोहाली के आंकड़ों अनुसार मोहाली में 294 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं।
इस अवसर पर डा. कांसल ने कहा कि डेंगू की रोकथाम इसके मच्छर के पैदा होने से रोक लगाकर ही की जा सकती है, क्योंकि आज तक डेंगू के इलाज के लिये कोई वेक्सीन विकसित नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि अगर किसी स्थान पर मात्र 2 लिटर साफ पानी भी खड़ा है, तो उसमें तीन दिन के अंदर डेंगू का मच्छर ब्रीड कर सकता है। यह मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है तथा दिन के समय ही काटता है।
डा. कांसल ने कहा कि इस अवसर पर जिला सेहत अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि डेंगू की जांच के लिये मोहाली के सिविल अस्पताल की लैबॉटरी में टैस्ट होते हैं तथा इसके अलावा अगर मरीज के प्लेटलेट्स चढ़ाने पड़े तो उसके लिये भी पीजीआई जाने की जरूरत नहीं, यह सेवा सिविल अस्पताल मोहाली में उपलब्ध है।