मोरनी-बड़ीशेर मार्ग पर खरटैया गांव के समीप कार खाई में लुढ़की, एक की मौत
मोरनी, 26 अक्तूबर (निस)। मोरनी- बड़ीशेर मार्ग पर खरटैया गांव के पास गत रात एक जीप खाई में लुढ़क गई। जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गत देर रात मोरनी के एक शराब के ठेकेदार की जीप खरटैया गांव के पास […]
Advertisement
मोरनी- बड़ीशेर मार्ग पर खरटैया गांव के पास खाई में लुढ़की जीप। - छाया : निस
मोरनी, 26 अक्तूबर (निस)। मोरनी- बड़ीशेर मार्ग पर खरटैया गांव के पास गत रात एक जीप खाई में लुढ़क गई। जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गत देर रात मोरनी के एक शराब के ठेकेदार की जीप खरटैया गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ फुट गहरी खाई में लुढ़क गई जिसमें चालक चरण सिंह टीकरी को काफी गंभीर चोटें आई। जबकि दुघर्टना में जीप में सवार खरटैया निवासी यशपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी बाद में पंचकूला के सामान्य अस्पताल मे मौत हो गई। जिसका आज परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। 20 वर्षीय मृतक यशपाल आईटीआई का डिप्लोमा कर रहा था। मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Advertisement
Advertisement
×