महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रशिक्षण शिविर शुरू
खरड़, 21 अप्रैल (निस)। पंजाब के सहकारिता विभाग की तरफ से ग्रामीण तथा शहरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आज से एक तीन दिवसीय ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सहायक रजिस्ट्रार विक्रमजीत सिंह बराड़ ने माई भागो स्त्री शक्ति स्कीम के अधीन मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस शिविर में भाग ले रही महिलाओ को जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी महिला इस स्कीम के तहत अलग-अलग कार्यों के लिए अपना कारोबार स्थापित करने के लिए 25 हजार का कर्ज सहकारी सभाओं तथा सोसाइटियों से ले सकती है। इस अवसर पर सर्वजीत कौर तथा रजिंदर कौर ने शिविर मे आई महिलाओं को अचार, मुरब्बा, जलजीरा, घीया की चटनी, स्क्वैश,पंजीरी, टमाटर सॉस तथा सोयाबीन से दूध तैयार करने के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में खरड़ के गांव संतेमाजरा,खूनीमाजरा तथा मगर गांव की महिलाओं ने भाग लिया।