Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश देती फिल्म ‘एक नूर’

राकेश कुमार चंडीगढ़ 13 अक्तूबर। कामधेनु मेडिटैक (फिल्म्स) प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी ‘एक नूर’ पंजाबी फिल्म नेत्रदान एवं अंगदान के बारे में सामाजिक संदेश और मनोरंजन से भरपूर है। फिल्म के निर्देशक  मुकेश गौतम ने कश्मीर में आतंकवाद की शिकार हुई एक अनाथ बच्ची की पीड़ा के बारे में आज प्रेस क्लब में […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राकेश कुमार

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते फिल्म 'एक नूर' के निर्देशक मुकेश गौतम। - दैनिक ट्रिब्यून

Advertisement

चंडीगढ़ 13 अक्तूबर। कामधेनु मेडिटैक (फिल्म्स) प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी ‘एक नूर’ पंजाबी फिल्म नेत्रदान एवं अंगदान के बारे में सामाजिक संदेश और मनोरंजन से भरपूर है। फिल्म के निर्देशक  मुकेश गौतम ने कश्मीर में आतंकवाद की शिकार हुई एक अनाथ बच्ची की पीड़ा के बारे में आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा की।
फिल्म की कहानी आम पंजाबी फिल्मों से एकदम हटकर है। इसमें पहली बार कैमरे के सामने आ रही बाल कलाकार रिया संधू ने बड़े ही मार्मिक अंदाज में एक अनाथ एवं नेत्रहीन बच्ची का रोल अदा किया है। यह फिल्म शीघ्र ही भारत एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्म बाजार में प्रदर्शन हेतु जारी की जायेगी। मुकेश ने बताया कि वह उद्देश्यपूर्ण सिनेमा में यकीन करते हैं। ‘एक नूर’ बनाने के बारे में सोचते समय हमने इस बात को ऊपर ध्यान रखा कि लोग इस कहानी से जुड़ाव महसूस कर सकें और ऐसा सोचें कि यह घटना उन्हीं के साथ घट रही है।
फिल्म के निर्माता डॉ. रंजीत के. चंद्रा ने बताया कि हमने इस कहानी को बेहद स्वाभाविक और विश्वसनीय अंदाज में प्रस्तुत किया है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार सुधांशु पांडे अनेक फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय हैं- सिंह इज किंग, प्रियंका चोपड़ा के साथ यकीन और जैकी चेन व मल्लिका शेरावत वाली फिल्म द मिथ। वे बैंड ऑफ ब्वॉयज के प्रमुख गायक भी थे। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सुदीपा सिंह एक जानी मानी मॉडल हैं। वे जल्दी ही अक्षय कुमार एवं एश्वर्या रॉय अभिनीत विपुल शाह की आने वाली फिल्म एक्शन रिप्ले में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। चंडीगढ़ की पूर्व मेयर हरजिन्द्र कौर ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।
‘एक नूर’ की बाल कलाकार रिया संधू यादविंद्रा पब्लिक स्कूल की छात्र है। सुरीली गौतम को सोनी के मीत मिला दे रब्बा में अंतिम बार देखा गया था।
‘एक नूर’ में वे एक बार फिर से एक चुनौती पूर्ण किरदार निभा रही हैं। फिल्म में हास्य की गंगा बहाने के लिए भारती सिंह उर्फ लल्ली भी हैं।

Advertisement
×