मनाही के बावजूद गेस्ट हाउस ने कपल को दिया कमरा
मोरनी में बुधवार को नियमों के विरुद्ध कपल को होटल में कमरा देने के खिलाफ भड़के ग्रामीणों को समझाती पुलिस।-निस
मोरनी, 30 अगस्त (निस)
प्रशासन की मनाही के बावजूद मोरनी क्षेत्र में बनाए गए कुछ गेस्ट हाउस संचालक अभी भी बाहर से आने वाले लोगों को रूम उपलब्ध करवा रहे हैं। मोरनी के चंडी गांव में बने एक गेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने ऐसे ही एक गेस्ट हाउस में आए युवक और युवती को पुलिस के हवाले किया।
जानकारी अनुसार चंडी गांव के आसपास कई गेस्ट हाउस बने हैं जिनको प्रशासन ने संचालन की अनुमति नहीं दी है। लेकिन एक गेस्ट हाउस मालिक ने एक कपल को रूम दे दिया। जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। ग्रामीणों ने कमरे से युवक- युवती को बाहर निकाला और बकायदा उनका वीडियो भी बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची मोरनी पुलिस युवक-युवती को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई। ग्रामीणों नेे बताया कि पहले भी होटल संचालक इसी प्रकार गुप्त तरीके से कपल्स को रूम उपलब्ध कराते रहे हैं।
पुलिस थाना प्रभारी चंडीमंदिर नवीन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने थापली क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस खुले होने व ग्राहकों को रूम देने की सुचना दी थी। प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने के कारण गेस्ट हाउस संचालक पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है।