ब्लैक बाइक ने किया पुलिस की नाक में दम
पंचकूला, 9 अप्रैल (अस)। पंचकूला शहर में एक ब्लैक बाइक पर सवार होकर छीना-झपटी करने वालों ने पुलिस के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। दो दिन में स्नैचिंग की दो वारदातें पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा है।
जानकारी के अनुसार आज दिन- दिहाड़े दोपहर में करीब एक बजे पंचकूला के सेक्टर 4 के पास स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल के सामने अपनी सास के साथ मार्किट में जा रही सेक्टर 4 निवासी अंजू छाबड़ा (50) के गले से चेन को झपट कर झपटमार फरार हो गए। उसने बताया कि मोटर साइकिल वह सवार युवकों की फुर्ती के आगे वह नंबर भी नोट नहीं कर पायी। स्नैचर ब्लैक कलर के बाइक पर सवार थे।
वारदात के बाद पुलिस स्नेचरों की तलाश में जुट गई है। शहर में स्नैचिंग की पिछले दो दिन में यह दूसरी वारदात है। पहली वारदात भी पुलिस से हल नहीं हो पायी। वह भी ब्लैक कलर के मोटर साइकिल पर सवार युवकों ने ही की थी।
उधर शहर में स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर विभिन्न राजनीति दलों के नुमाइंदों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। इनेलो के जिला प्रवक्ता एसपी अरोड़ा, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व हजकां के जिला प्रधान शशि शर्मा ने कहा है कि पंचकूला शहर में लोगों क ो सुरक्षा मुहैया करवाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।