बाइक की टक्कर से साइकिल सवार मौत
चंडीगढ़, 23 नवंबर (नस)
सिटी ब्यूटीफुल में आज तीसरे दिन लगातार घटित हुई दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। गांव दड़वा में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से साइकिल सवार को टक्कर मार कर कुचल दिया, जिसकी अस्पताल ले जाए जाने पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक साइकिल सवार की पहचान बृज बिहारी के रूप में हुई, जो गांव मौलीजागरां में रह रहा था। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि बीती रात 10 बजे बृज साइकिल पर जीरकपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। बताया गया कि दड़वा लाइट प्वाइंट से सीटीयू वर्कशॉप की ओर मुड़ने पर सुखना पुली पर पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार सुमित ने साइकिल को टक्कर मार दी। बृज हवा में उछल कर सड़क पर जैसे ही गिरा तो उसके सिर और टांगों पर गंभीर चोट आई। देररात वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे सेक्टर 32 के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।