पैन सिटी सोल्यूशन, निर्माण कार्यों पर होगी चर्चा
चंडीगढ़, 25 नवंबर (निस)
एक ओर जहां फ्रेंच डेलीगेशन बृहस्पतिवार को शहर में होगा, वहीं, दूसरी ओर स्मार्ट सिटी पर पेरिस में रखी गई कॉन्फ्रेंस के लिये प्रशासन के तीन अधिकारी इस विदेश टूर पर होंगे।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा तैयार किये गये पैन सिटी सोल्यूशन और स्मार्ट सिटी प्रपोजल को लेकर फ्रेंच डेलीगेशन के साथ अहम बैठक होगी। गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि इस बैठक का नेतृत्व प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव करेंगे, जिसमें प्रशासन के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में स्मार्ट सिटी को लेकर होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर विस्तापूर्वक चर्चा की जायेगी। साथ ही, बजट और तकनीकी जैसे अहम पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार की जायेगी। पैन सिटी सोल्यूशन के लिये चुने गये सेक्टर 17, 22, 35 और 43 में प्रशासन द्वारा शुरू किये जाने वाले निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी फ्रेंच डेलीगेशन के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।
रेट्रोफिटिंग बेस्ड डिवेल्पमेंट के लिये मांगे गये सुझाव और मतदान में शहर की जनता ने सेक्टर-17, 22, 35 और 43 को 95 प्रतिशत से अधिक वोट डालकर स्मार्ट सिटी प्रपोजल के लिये पहले स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है।
ई-गवर्नेंस, सुरक्षा को मिले सब से अधिक सुझाव
पैन सिटी सोल्यूशन के लिये स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिये मांगे गये सुझाव और मतदान में सर्वाधिक मतदान ई-गवर्नेंस और सुरक्षा क्षेत्र में शहरवासियों की ओर डाले गये है। शहर के लोगों ने ई-गवर्नेंस से जुड़ी सुविधाएं और लोगों की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये जाने को लेकर भारी मतदान किया। पैन सिटी सोल्यूशन में स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिये कुल 3285 वोट, तकनीकी और स्वास्थ्य को 91 वोट, बिजली बचत को 178 वोट, सुरक्षा को 3401 वोट और ई-गवर्नेंस को 14804 वोट हासिल हुये है। पैन सिटी सोल्यूशन में शहरवासियों ने सर्वाधिक रुझान ई-गवर्नेंस और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर दिखाया है।
दौरे पर जाने वाला शिष्टमंडल
स्मार्ट सिटी पर पेरिस में होने जा रही बैठक के लिये चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया और शहरी विकास सचिव विक्रम देव दत्त के अलावा आईएफएस संतोष कुमार भी इस विदेश टूर पर होंगे, जहां वह सोलर एनर्जी पर 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।