नहीं हो पायी बैठक, फिर लटका कार बाजार पर फैसला
चंडीगढ़, 6 जून (ट्रिन्यू)
कार डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य बुधवार को निगमायुक्त केके यादव से मिलने निगम कार्यलय पहुंचे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हाे पाई। आयुक्त को किसी जरूरी कार्य के लिए जाना था, जिससे एसोसिएशन के साथ उनकी बैठक नहीं हो पाई। ऐसे में कार बाजार पर फैसला फिर लटक गया है।
कार डीलर्स और निगम में पार्षद राजेश गुप्ता बिट्टू ने बताया कि दोबारा आयुक्त से मिलने का समय मांगा है। ज्ञात रहे कि लंबे समय से कार बाजार को लेकर फैसला नहीं हो पा रहा है। हालांकि निगम द्वारा कार डीलर्स के संबंध में हल्लोमाजरा के स्थान पर विकल्प ढूंढे गए हैं उनमें सेक्टर-17 के 2 स्थान हैं। इनमें एक ताज होटल के सामने वाला पार्किंग स्थल है। दूसरा सर्कस ग्राउंड है। तीसरा मनीमाजरा पंचकूला लाइट प्वाइंट के सामने बाई तरफ बने शोरूमों का पार्किंग स्थल है। इन तीनों में से एक जगह कार डिलर्स को मिलने की उम्मीद है।