‘दिन दहाड़े ले जायेंगें’ मजेदार मूवी
चंडीगढ़ में मंगलवार को ‘‘दिन दहाड़े ले जायेंगे’’ पंजाबी (डीडीएलजे) फिल्म की अभिनेत्री एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए। -रविकुमार
नगर संवाददाता
चंडीगढ़/पंचकूला, 27 नवंबर
पंजाबी फिल्म ‘दिन दहाड़े ले जायेंगें’ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। ‘डीडीएलजे’ बृहस्पतिवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म की स्टार कास्ट मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंची। फिल्म का निर्देशन हन्नी रोमी ने किया है। गुनीत और विनीत ने बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया है।
सोमवार को चंडीगढ़ में गुनीत और विनीत समेत करतार चीमा, सपना ठाकुर, रणजीत, रोज, निर्मल राशी, सतविंदर कौर, काके शाह, भोटू शाह, सरदार सोही, संजीव अतगरी, निर्मल ऋषि और जतिंदर सूरी अभिनीत पहुंचे। पत्रकार वार्ता में हन्नी रोमी ने कहा कि यह हास्य फिल्म जैसे की नाम से ही जाहिर है दो लोगों पर अधारित है जो कि विषम चुनौतियों का सामना कर भी एक दूसरे के करीब आते हैं। राज अपने माता-पिता द्वारा उसकी शादी के लिये चिंतित है। वह शादी से दूर भागता है।
फिल्म में संगीत तरुण ऋषि ने दिया है जबकि गीत कुलवंत गराईया, निम्मा लोहरका और तरुण ऋषि ने दिया है। कमाल खान, शहनाज अख्तर, मोहम्मद ईरफान, अमित मिश्रा और रिनी चन्द्रा ने फिल्म में गीत गाये हैं। जबकि स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलोग्स का श्रेय हन्नी सिंह, जिम्मी ओर मनोज सभरवाल को जाता है। कृष्ण गर्ग, सुखपाल सिंह भठ्ठी, आशा ठाकुर और हनी सिंह फिल्म के निर्माता है जबकि उदित ओबराय, सुभाष नागर और रोहित भंडारी सह निर्माता है।