टॉय ट्रेन का गार्ड भी आकर्षण का केंद्र
पिंजौर, 26 जुलाई (निस) अंग्रेजों के जमाने की कालका-शिमला टाॅय ट्रेन लोगों के आकर्षण का केंद्र तो है ही, उसका गार्ड एसके मलिक भी सैलानियों की आंख का तारा बने हुये हैं। इन दिनों वे अपनी यूनिफार्म के चलते सबकों अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। अपने काम के प्रति लगन को देखते हुए रेलवे […]
Advertisement
पिंजौर, 26 जुलाई (निस)
कालका में बुधवार को रेलवे स्टेशन पर टाॅय ट्रेन को झंडी दिखाते आकर्षक ड्रेस पहनकर खड़े गार्ड एसके मलिक।- निस
Advertisement
अंग्रेजों के जमाने की कालका-शिमला टाॅय ट्रेन लोगों के आकर्षण का केंद्र तो है ही, उसका गार्ड एसके मलिक भी सैलानियों की आंख का तारा बने हुये हैं। इन दिनों वे अपनी यूनिफार्म के चलते सबकों अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। अपने काम के प्रति लगन को देखते हुए रेलवे भी गार्ड को सम्मानित कर चुकी है। एसके मलिक ने बताया कि वे अम्बाला डिवीजन के रेल गार्ड हैं। उन्होंने बताया कि गार्ड की ड्रेस सफेद ही होती है और वे ड्यूटी के समय हमेशा इसी ड्रेस को पहनते हैं। उधर रेल अधिकारियों के अनुसार रेलवे की ओर से गार्ड को केवल सफेद एवं ग्रे-पैंट, शर्ट और टाई ही मिलती है। गार्ड एसके मलिक ने खुद ही इसे तैयार करवाया है।
Advertisement
×