टैक्स चोरी कर पांच किलो सोना ले जा रहे दो गिरफ्तार
राजपुरा, 16 मार्च (निस)। सिटी पुलिस राजपुरा ने टैक्स चोरों के खिलाफ चलाई मुहिम में पंजाब की सबसे बड़ी सोने की खेप बिना टैक्स दिये ले जाने वाले दो व्यक्तियों से पांच किलो 24 कैरट का सोना बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस सोने की कीमत लगभग एक करोड़ रु. है और सरकार को इससे 52 लाख रु. टैक्स व जुर्माना मिलेगा।
एसएसपी पटियाला रनबीर सिंह खटड़ा ने राजपुरा के रेस्टहाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएसपी राजपुरा मनमोहन शर्मा की अगुवाई में एसएचओ विक्रमजीत सिंह बराड़ व एएसआई भिंदर सिंह ने अंबाला चुंगी के पास नाका लगाया हुआ था कि वहां से गुजरी एक पीआरटी की बस की सवारियों की जांच की तो वहां एक थैले में रखे कपड़ों का व•ान ज्यादा होने पर उसे खोलकर देखा तो पांच किलो सोना ले जा रहे दो व्यक्तियों मुसंमी करन पुत्र सुंदरलाल निवासी बटाला व केवल मसीह उर्फ केबू पुत्र मगी मसीह निवासी नगल को सोने सहित हिरासत में ले लिया और एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पंजाब के डायरेक्टर इनफोर्समेंट के हवाले सोना व आरोपियों को कर दिया है।
इस मौके पर मौजूद डायरेक्टर इनफोर्समेंट केवीएस सिद्धू ने एसएसपी पटियाला व राजपुरा टीम को मुबारकबाद देते हुए बताया कि टैक्स चोरी करके सोना ले जाने की पंजाब की सबसे बड़ी यह पुलिस की सफलता है इससे सरकार को 52′ जुर्माना व टैक्स मिलेगा। दो लाख रु. का इनाम पकडऩे वाली टीम को मिलेगा। उक्त व्यक्ति देहली चांदनी चौक मैसर्ज दीपक ट्रेडर्स से सोना लेकर आये थे और बटाला में एक व्यापारी के पास इन्होंने पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जाएगी।