‘जब ठेके, अहाते खुल गए तो जिम भी खोले सरकार’
पिंजौर, 27 जून (निस)
एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि बिना किसी विलम्ब के सभी जिम खोलने के आदेश पारित किए जाएं । दीपांशु ने कहा कि जिम खोलना लोगों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत रखने के लिए जरूरी है। कोरोना महामारी के चलते 3 महीने से देश लॉकडाउन में था । 1 जून से अनलॉक शुरू है जिसमें लगभग सभी संस्थान, व्यापारिक गतिविधियां शुरू हैं जबकि शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रखने वाली जिम अभी भी बंद है। उन्होंने कहा जिला पंचकूला के लगभग 60 जिमों के भरोसे कम से कम 1000 ट्रेनर, हेल्पर समेत 10 हजार लोगों की रोटी पर आंच आ गई है । जब ठेके-अहाते, हुक्का बार्स समेत सभी नशों के अड्डाें को खोला है तो शारीरिक स्वास्थ्य संस्थान बंद रखने का क्या औचित्य है।