चौधरी देवीलाल जन्मदिवस पर हिसार जाएंगे कालका के इनेलो कार्यकर्ता
कालका, 21 सिंतबर (निस)। हिसार में 25 सिंबतर को स्वर्गीय उपप्रधानमंत्री देवीलाल के जन्म दिवस के उपलक्ष में सम्मान दिवस मनाने के लिए कालका से भारी संख्या में कार्यकर्ता हिसार पहुंचेंगे।
कालका से इनेलो विधायक एवं पंचकूला जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बुधवार को कालका शहर में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित एक बैठक में बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का जन्मदिवस हर वर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और इस बार हिसार में स्वर्गीय ताऊ देवीलाल का जन्म दिन मनाया जा रहा है जिसको लेकर लोगों को काफी उत्साह है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए हिसार में होने वाली रैली का न्यौता दिया। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का पतन निश्चित है अथवा हिसार उपचुनाव के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
प्रदीप चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई व बिजली-पानी की कमी को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है और लोगों में दिन-प्रतिदिन कांग्रेस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने को तैयार है आने वाला समय इनेलो का होगा।