चेन्नई मिर्ची रेस्तरां में मिलेगा दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद
चंडीगढ़, 18 सितंबर (नस)। अगर आप साउथ इंडियन खाना खाने के शौकीन हैं तो पंचकूला सेक्टर-16 में आपके लिए खुल गया है चेन्नई मिर्ची रेस्तरां। यहां पर आपको साउथ इंडियन व्यंजनों की ढेरों किस्में चखने को मिलेंगी। विशेष बात यह है कि चेन्नई मिर्ची में बनने वाले व्यंजनों में जो मसाले व अन्य खाद्य सामग्री […]
Advertisement
पंचकूला सेक्टर 16 में चेन्नई मिर्ची रेस्तरां में डोसा तैयार करते कुक।
चंडीगढ़, 18 सितंबर (नस)। अगर आप साउथ इंडियन खाना खाने के शौकीन हैं तो पंचकूला सेक्टर-16 में आपके लिए खुल गया है चेन्नई मिर्ची रेस्तरां। यहां पर आपको साउथ इंडियन व्यंजनों की ढेरों किस्में चखने को मिलेंगी। विशेष बात यह है कि चेन्नई मिर्ची में बनने वाले व्यंजनों में जो मसाले व अन्य खाद्य सामग्री का प्रयोग होता है, वह सीधे कोयम्बटूर से आती है। यहां बनने वाले हर व्यंजन में स्वाद का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसलिए चाहे वो उत्तपम में डलने वाले चावल हों या सांबर के छोटे-छोटे प्याज, ये सभी वस्तुएं कोयम्बटूर से लाई जाती हैं। चेन्नई मिर्ची का सीधा मकसद ग्राहकों को स्वाद के साथ-साथ पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाना है।
Advertisement
Advertisement
×