चाकू की नोक पर युवक से लूटे 15 हजार
पंचकूला/चंडीगढ, 21 जून (नस)
सेक्टर-19 में प्राइवेट बैंक के बाहर 2 युवकों ने चाकू की नोक पर 18 वर्षीय एक युवक से 15 हजार रुपये लूट लिये। पुलिस ने युवक के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़त युवक बलराम बुधवार सुबह 11 बजे निजी बैंक के बाहर खड़ा था। उसने पुलिस को बताया है कि 2 युवकों ने उसे एक बंडल दिखाकर बताया कि ये 2 लाख रुपये हैं और इसे अपने अकाउंट में जमा करा दे। बलराम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और बैंक के अंदर चला गया। बलराम ने आरोप लगाया कि युवकों ने उसे बैंक के बाहर बुलाया, उसके बाहर आते ही आरोपियों ने उस पर चाकू तान दिया और जेब से 15 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए।
सुबह 11 बजे वारदात 2 बजे पुलिस को दी सूचना
पुलिस को घटना पर शक है। सूत्रों ने बताया कि बलराम के साथ सुबह 11 बजे लूट हुई थी, जबकि उसने दोपहर 2 बजे वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई। बलराम की जेब से 500 रुपये भी मिले जबकि उसने 15 हजार रुपये लूटकर फरार होने का आरोप लगाया। तब पीसीआर सेक्टर-19 में वारदात स्थल से कुछ दूर ही खड़ी थी। युवक तब लोगों की मदद से पुलिस तक पहुंच सकता था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।