गाड़ी सवार युवकों ने मारी टक्कर, मां-बेटी घायल
मोहाली, 30 अगस्त (निस)
गाड़ी की खिड़कियों पर बैठकर सुबह तेज रफ्तार गाड़ी में तफरी मार रहे कुछ युवकों ने फेज-7 लाइट प्वाइंट पर घर लौट रही मां-बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों मां-बेटी गाड़ी से टकराने के बाद उछलकर कार के पिछली तरफ आकर गिरी जबकि उनकी एक्टिवा को गाड़ी चालक कुछ मीटर तक घसीटते ले गए। हादसे के बाद कार चालक ने मौके से गाड़ी भगा ली परंतु उसकी का आधा बोनट टूटकर वहीं गिर गया। लोगों ने दोनों घायल मां-बेटी को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया है। घायलों की पहचान दविंदर कौर (53 )व उनकी बेटी कृतिका सिंह (25) निवासी फेज-9 मोहाली के रुप में हुई है। डॉक्टरों के बताने अनुसार दविंदर कौर की हालत काफी नाजुक है।
नानी के घर से लौट रही थीं
फाइनांस डिपार्टमेंट में तैनात जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी दविंदर कौर भी एजुकेशन डिपोर्टमेंट में सीनियर असिस्टेंट हैं, जोकि रविवार रात को अपनी फेज-7 स्थित मां के घर पर गई थी। सोमवार सुबह 6 बजे उनकी बेटी कृतिका जोकि आइलेट्स टीचर है अपनी मां को नानी के घर से वापिस ला रही थी। फेज-7 लाइट प्वाइंट पर डोलफिन चौंक की ओर से रही आई-20 कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि गाड़ी की खिड़कियों पर बैठकर कुछ युवक हुडदंग कर रहे हैं।`घटना सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे की है परंतु पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।
महिला की दोनों टांगें टूटी
जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी की दोनों टांगें टूट चुकी हैं। गर्दन में दो फ्रैक्चर है और स्पाइन में भी गंभीर इंजरी हुई है। डॉक्टरों ने उनका एक आपरेशन कर दिया है जबकि दूसरे आपरेशन के लिए उनकी पत्नी की हालत ठीक नहीं है। वहीं बेटी को भी गंभीर चोटें लगी है।