Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गन प्वाइंट पर कार लूट के 2 साथी काबू

मोहाली, 16 जुलाई(निस) बीते दिन लांडरां-बनूड रोड पर यूनीटैक सोसायटी के गेट के सामने से गन प्वाइंट पर लूटी गई वरना कार के बाद पुलिस से भिड़ंत में मारे गए युवक का लूट में साथ देने वाले दो अन्य साथियों को मोहाली पुलिस ने माछीपुर-घडुआं रोड रेलवे ट्रैक अंडर ब्रिज रत्नगढ़ के नजदीक से गिरफ्तार […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 16 जुलाई(निस)

मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल एक पत्रकार सम्मेलन में गोल्डी आैर अमरप्रीत सिंह से बरामद की गयी पिस्तौल दिखाते हुए। -विक्की

Advertisement

बीते दिन लांडरां-बनूड रोड पर यूनीटैक सोसायटी के गेट के सामने से गन प्वाइंट पर लूटी गई वरना कार के बाद पुलिस से भिड़ंत में मारे गए युवक का लूट में साथ देने वाले दो अन्य साथियों को मोहाली पुलिस ने माछीपुर-घडुआं रोड रेलवे ट्रैक अंडर ब्रिज रत्नगढ़ के नजदीक से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जसवीर सिंह उर्फ संजू निवासी धर्मकोट बग्गा जिला गुरदासपुर व वरुण सूद निवासी रत्नगढ़ जिला मोरिंडा के रूप में हुई है।
आरोपियों को आज मोहाली अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की रिटज गाड़ी, एक देसी कट्टा .12 बोर सहित दो कारतूस, एक टॉय गन, एक स्विफ्ट गाड़ी की आरसी, लाल मिर्च का पाउडर भी बरामद किया है।  जबकि दो साथियों को हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यूपी नंबर देखकर दिया वारदात को अंजाम : लांडरां-बनूड़ मार्ग पर उन्हें यूपी नंबर गाड़ी दिखाई दी जिसमें नवनीत सिंह व उसका जीजा रितूराज मौजूद थे। दोनों खाना खाने के लिए ढाबे पर जा रहे थे। सुनसान जगह देखकर आरोपियों ने अपनी रिट्स गाड़ी उनकी वरना कार के आगे लगा दी और गाड़ी से सन्नी मसीह, गोल्डी व अमरप्रीत नीचे उतरे। सन्नी मसीह व अमरप्रीत के पास पिस्टल थी और गोल्डी के हाथ में लोहे की रॉड। सन्नी ने नवनीत सिंह के पांव के पास फायर किया तो वह डर गए। आरोपियों ने उनसे वरना कार स्नैच की और गांव स्नेटा की ओर दोनों गाड़ियों में फरार हो गए। आरोपियों ने 13 जुलाई की रात को सोहाना से जो गाड़ी लूटी थी स्नेटा पहुंच कर इस गाड़ी पर लुधियाना का नंबर पीबी-10एबी-7200 लगा दिया था। उस नंबर की आरसी उनसे बरामद हुई है।
गोल्डी मसीह वारदात का मास्टर माइंड
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का लीडर गोल्डी व सनी मसीह थे जो आपस में मासी के लड़क हैं। इस गिरोह ने दोराहा में गोल्डी की दुकान पर गाड़ी लूटने का प्लान बनाया। गोल्डी 12 जुलाई को जसवीर सिंह उर्फ संजू को लेने जालंधर गया और गांव सभानपुर से संजू को लेने के बाद वे फगवाड़ा आ गए जहां उन्होंने रिट्ज गाड़ी पर अमृतसर की नंबर प्लेट लगवाई। 13 जुलाई को गोल्डी, संजू व सन्नी मसीह रिट्स गाड़ी में मोरिंडा पहुंचे, जहां उन्होंने वरुण सूद व अमरप्रीत को गाड़ी में बिठाया और चंडीगढ़ आ गए। वारदात के लिए उन्होंने लांडरा-बनूड़ रोड को चुना।
सन्नी मसीह एनकाउंटर फेक नहीं, लॉ फुल एक्शन था : एसएसपी
मोहाली (निस): मृतक आरोपी सन्नी मसीह के परिवार द्वारा नैना देवी हिमाचल प्रदेश में पंजाब पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर को फेक बताने व बेटे को बेकसूर बता रहे परिवार के जवाब में एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि सैल्फ डिफेंस में सन्नी मसीह को गोली लगी। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं अगर किसी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है और वह गन प्वाइंट पर गाड़ी स्नैच करने जैसी वारदात में शामिल है तो वह बेकसूर है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के फायर से उनका कोई जवान मारा जाता तो क्या तब भी ऐसे सवाल उठते। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस का यह एनकाउंटर फेक नहीं था सब कुछ लॉ फुल तरीके से किया गया है जिसकी मजिस्ट्रेट इंक्वॉयरी चल रही है।
दूसरी तरफ एसएसपी चाहल ने सोशल मीडिया के यूजर्स के लिए एक मैसेज दिया है कि गैंगस्टर को गैंगस्टर न कहकर क्रिमिनल बुलाया जाए और नशा बेचने वालों को ड्रग स्मगलर। असल में गैंगस्टर शब्द फिल्मों का टाइटल है और जब ऐसी वारदातें करने वालों को गैंगस्टर नाम से बुलाया जाता है तो वह उससे और प्रमोट होते हैं।
क्रिमिनल ढाहा को प्रोडक्शन वारंट पर लेंगे
कुलदीप सिंह चाहल से परमीश वर्मा के परिवार द्वारा दी गई फिरौती के पूछे गए सवाल पर कहा कि यह जांच का एक हिस्सा है और अभी क्रिमिनल दिलप्रीत ढाहा चंडीगढ़ पुलिस के पास रिमांड पर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोहाली पुलिस क्रिमिनल ढाहा हो प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लाएगी, उसके बाद ही वे इन सवालों के जवाब दे पाएंगे।

Advertisement
×