Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गंभीर घायल डा.टोनी को मुआवजा दे नगर कौंसिल : शर्मा

फतेहगढ़ साहिब, 31 अगस्त (निस)। भारतीय जनता पार्टी जिला फतेहगढ़ साहिब के अध्यक्ष एडवोकेट एसएन शर्मा ने प्रेमनगर की मुख्य सड़क पर बने गहरे गड्ढ़े में गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए भाजपा मंडल के महामंत्री डा.टोनी गौतम ही हालत पर चिन्ता व्यक्त करते हुए नगर कौंसिल से इसका मुआवजा देने की मांग की है। […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फतेहगढ़ साहिब, 31 अगस्त (निस)। भारतीय जनता पार्टी जिला फतेहगढ़ साहिब के अध्यक्ष एडवोकेट एसएन शर्मा ने प्रेमनगर की मुख्य सड़क पर बने गहरे गड्ढ़े में गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए भाजपा मंडल के महामंत्री डा.टोनी गौतम ही हालत पर चिन्ता व्यक्त करते हुए नगर कौंसिल से इसका मुआवजा देने की मांग की है। गत रात्रि डा.टोनी गौतम के निवास पर उनका हाल चाल पूछने पहुंचे श्री शर्मा ने कहा कि पंजाब की सबसे अमीर नगर कौंसिल शहर निवासियों के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण डा.टोनी गौतम स्वयं हैं जो दिन रात एक करके प्रेम नगर के लोगों को नारकीय जीवन से उबारने के लिए नगर कौंसिल अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं।
गौरतलब है कि प्रेमनगर को जाने वाली मुख्य सड़क धर्ममिल रोड के निर्माण का कार्य अभी दो -तीन महीने पहले मुकम्मल ही हुआ है कि उसके नीचे दबे सीवरेज के मेन होल की तलाश के लिए नगर कौंसिल कर्मचारियों ने पूरी सड़क में कई कई फुट गहरे गड्ढ़े खोद डाले हैं। जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। डा.टोनी गौतम गत रात्रि जब अपनी प्रेम नगर स्थित क्लीनिक बंद करके वापस घर को जा रहे थे तो उनके स्कूटर का अगला चक्का इन्हीं में से एक गड्ढे में चला गया, जिससे स्कूटर का नियंत्रण बिगड़ जाने की वजह से डा.गौतम उसी गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एडवोकेट शर्मा ने इसके लिए नगर कौंसिल अधिकारियों की लापरवाही करार देते हुए कहा कि इसका मुआवजा नगर कौंसल अधिकारियों से वसूल किया जाना चाहिए। साथ ही इलाज का सारा खर्च भी नगर कौंसल ही वहन करे।  इसके अलावा भी शहर के ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां मेन होल खुले पड़े हैं जो मौत को दावत दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बहुत जल्द इनका सुधार न किया गया तो भाजपा इसके खिलाफ कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

Advertisement
Advertisement
×