खाकी वर्दी वाला ले उड़ा मोटरसाइकिल
नगर संवाददाता
चंडीगढ़, 18 दिसंबर। गांव हल्लोमाजरा में बीती रात एक युवक का एक संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया, जिसकी पुष्टिï के लिए आज पुलिस घटनास्थल के समीप लोगों से पूछताछ कर रही थी। युवक ने खाकी वर्दी वाले द्वारा उसका मोटरसाइकिल जबरन लूटने का भी आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में हल्लोमाजरा के रहने वाले नीरज ने बताया कि वह बीती देर रात करीब 10 बजे जीरकपुर से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था। वह वहां ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कर्मचारी है। वह कुछ काम से रूका और अपनी मोटरसाइकिल उसने एक ओर खड़ी कर दी। इसी बीच एक खाकी वर्दी वाले युवक ने उससे पूछताछ करनी चाही और कहते-कहते वह उसका मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। सेक्टर 31 के एसएचओ बख्शीश सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि 27 वर्षीय नीरज की किसी ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। युवक का कहना था कि वह हल्लोमाजरा चौक पर रूका था। आज जब दुकानदारों से पूछताछ की गई तो उन्होंने ऐसी घटना से इंकार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच जारी रखे हुए है कि युवक को कुछ युवकों ने पीटा और उसका मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए थे। इनमें एक युवक ने खाकी वर्दी भी डाल रखी थी।