क्लीन टेक्नोलॉजी पर फोकस करें छात्र
चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय में आज लास एंजेल्स क्लीनटेक इक्यूबेटर (एलएसीआई) के सीईओ और अध्यक्ष फ्रेड एच वाल्टी ने छात्रों का आह्वान किया कि वे क्लीन टेक्नोलॉजी जैसे बैटरी चालित कारों, सोलिड वेस्ट से एनर्जी के उत्पादन वाले स्टार्टअप पर फोकस करें। उन्होंने ‘यूनिवर्सिटी बेस्ड इनक्यूबेटर इन सपोर्टिंग स्टूडेंट्स स्टार्टअप्स फार क्लीन टेक’ विषय पर बोलते हुए अपनी कंपनी एलएसीआई का उदाहरण दिया जो विभिन्न क्षेत्रों में क्लीन एनर्जी के लिये काम कर रही है। कुलपति प्रो. अरुण कुमार ग्रोवर ने कहा कि छात्रों को स्टार्टअप के अपने आइडिया लेकर आना चाहिए और इन्हें कार्यरूप देने में क्या चुनौतियां झेलीं इस पर भी चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहला चैलेंज तो छात्रों के सामने कैंपस प्लेसमेंट की बजाय स्टार्टअप के लिये अपने पेरेंट्स को मनाने का ही होता है।