कार बाजार का मामला फिर लटका
चंडीगढ़, 8 जून (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ कार बाजार डीलरों को हल्लोमाजरा से शिफ्ट कर सेक्टर 17 अथवा मनीमाजरा ले जाये जाने का मामला अधर में लटक गया है।
कार बाजार शिफ्ट किए जाने पर निगम और प्रशासन कोई ठोस निर्णय नहीं ले सके हैं। इस दुविधा के चलते गत छह सप्ताह से कार बाजार नहीं लगा। प्रत्येक सप्ताह लगने वाले कार बाजार के न लगने से अब तक निगम को करीब 21 लाख रुपये का नुक्सान हो चुका है। कार डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव एसके सूद के मुताबिक कुछ डीलर्स की निगम आयुक्त से मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्हें पता चला कि उनके केस की फाइल प्रशासन के पास भेजी गई है। ज्ञात रहे कि महापौर ने भी निगम सदन में आश्वासन दिया था कि कार बाजार के डीलरों को नया स्थान देने पर शीघ्र ही निर्णय हो जायेगा ।
पर वह फिर लटक गया है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन के मुख्य वास्तूकार ने कुछ आपत्तियां लगाई हैं।