एसजीपीसी पर बादल जुंडली का कब्ज़ा : परमजीत सरना
डेराबस्सी, 4 सितबर (निस)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हलका डेराबस्सी के पंथक मोर्चा के प्रत्याशी सुरिन्द्र सिंह हुमायूपुर के चुनाव दफ्तर का उद्ïघाटन शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रकाश सिंह बादल पर बरसते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर बादलों की जुंडली का कब्जा है जिसको आजाद करवाना समय की मांग है। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ को बादल की कठपुतली करार देते हुए कहा कि उन्होंने पंथ के भले के लिये कुछ भी नहीं किया।
उन्होंने दावा किया कि पंथक मोर्चा भारी वोटों से जीतेगा। उन्होंने इस मौके सभी से अपील की वे सुरिन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताएं। सुरिन्द्र सिंह ने सभी का धन्यावाद किया तथा कहा कि उन्हें सेवा का मौका प्रदान किया जाये।
इस मौके निरमैल सिंह, गुरबख्श सिंह, पाला सिंह, धर्म सिंह समेत कई व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने परमजीत सिंह का विशेष तौर पर सम्मान किया।