इनसो इस बार भी अकेले उतरेगी मैदान में
पंजाब विश्वविद्यालय स्थित स्टूडेंट्स सेंटर पर अपने छात्र विंग इनसो के पैनल की घोषणा करने के मौके पर छात्र समूह को संबोधित करते इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष (बीच में) दिग्विजय सिंह चौटाला। -नितिन मित्तल
चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्र संघ चुनाव में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज ऐलान किया कि वे इस बार भी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेंगे और कौंसिल चुनाव में उनका उम्मीदवार कोई महिला ही होगी। उन्होंने स्टूडेंट्स सेंटर पर वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पीयू की राजनीति का डीएनए बदलने आये हैं, जहां 70 फीसदी लड़कियां पढ़ती हों वहां किसी लड़की को उम्मीदवार बनाया जाये और जिताया जाये। उन्होंने पार्टी के मेनिफेस्टों जारी करते हुए कहा कि लड़कियों को 24 घंटे एक-दूसरे के यहां आने-जाने की छूट दिलायेंगे। सभी विभागों में आरओ लगवाना, सभी कक्षाओं को एसी कराना, लेटेस्ट जर्नल और किताबें उपलब्ध कराना, रिसर्च स्कॉलरों को स्वतंत्र तौर पर रूम दिलवाने का काम करेंगे। पिछले साल अकेले लड़ने पर उन्हें महज 800 वोट मिले थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनसो पीयू की तर्ज पर ही हरियाणा में भी प्रत्यक्ष चुनाव चाहती है।
दिग्विजय चौटाला ने पीयू इनसो चुनाव समिति की घोषणा की जिसके छात्र विंग में विनीत सहरावत प्रेजिडेंट, गौरव दूहन को पार्टी प्रेजिडेंट, रजत नैन चेयरमैन, पुनीत शेरा पार्टी इंचार्ज, रिजुल छाबड़ा सीनियर कैम्पस प्रेजिडेंट, मोहित जागलान वाइस प्रेजिडेंट, अंकित धनखड़ महासचिव, अजय बींसला सैक्रेटरी, सुशील ज्वाइंट सैक्रेटरी, अंकित जैन चुनाव प्रभारी, प्रवीण ढिल्लों साउथ कैम्पस प्रेजिडेंट, विकास ढांडा साउथ कैम्पस चेयरमैन, सुनील ढुल मुख्य संरक्षक, युद्धवीर सिंह को-आर्डिनेटर और अंकित खंडेलवाल को साउथ कैम्पस इंचार्ज बनाया गया है। गर्ल्स विंग में हिमांशी को प्रेजिडेंट, हिमानी गिल को छात्रा विंग इंचार्ज, श्रेया सांगवान को वाइस प्रेजिडेंट, स्वाति टिवाणा और अंकिता चौधरी को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। पीयू में हुई इस बैठक में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर और जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा को छात्रों तक पहुंचाने के लिए ‘रोड टू डेमोक्रेसी’ पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर इनसो के वरिष्ठ नेता रमन ढाका, अनिल ढुल, डा. जयदीप, सोमवीर सिंह, प्रदीप पंघाल आदि भी उपस्थित थे।
एसएफएस ने कनुप्रिया को उतारा मैदान में
स्टूडेंट्स फार सोसायटी (एसएफएस) ने पीयू छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशी घोषित करके अन्य सभी पार्टियों पर एक तरह से मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है। एसएफएस की ओर से जूलॉजी विभाग की छात्रा कनुप्रिया प्रधान पद के लिये चुनाव लड़ेंगी। पिछले साल एसएफएस अकेले लड़ी थी और उसे करीब 2200 वोट मिले थे जबकि 2016 में उनके कैंडीडेट अमृतपाल सिंह को 2494 वोट मिले थे।