‘अशोक चिन्ह’ का यूं भी होता है निरादर !
फतेहगढ़ साहिब, 21 जुलाई (निस)। राष्ट्रीय अशोक चिन्ह का निरादर सरकारी कार्यालयों की लापरवाही के चलते देखने में आया है। ऐसा ही एक उदाहरण मंडी गोबिदगढ़ के एक ड्राईविंग लाईसेंस पर देखने को मिला जिस के दोनों ओर लगाई गईं मोहर में अंकित अशोक चिन्ह उलटा लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार सूरज शर्मा निवासी मकान नंबर 290 सेक्टर 24-बी, दलीप नगर, मंडी गोबिन्दगढ़ को लाईसेंसिंग अथार्टी-एम.वी. अमलोह (जिला फतेहगढ़ साहिब) द्वारा जारी लाईसेंस नंबर 1625-एन-ए-2010 दिनांक 9-11- 2010 में चालक के चित्र पर तसदीक के लिए लगायी गई कार्यालय की मोहर जिस में राष्ट्रीय चिन्ह होता है, को उल्टी लगाकर राष्ट्रीय चिन्ह को उलटा कर दिखाया गया है।
यहीं बस नहीं इस लाईसेंस के दूसरी ओर भी जहां पर लाईसेंस का विवरण अंकित है, पर लागई गई मुहर को भी उल्टा लगा कर राष्ट्रीय आशोक चिन्ह उल्टा दिखाया गया है जोकि चित्र से सपष्ट है।