अम्बाला में खुलेंगे ई-क्लीनिक, पीजीआई से होगा इलाज
अम्बाला में रविवार को विधायक असीम गोयल जन सेवा आरोग्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए। -मैनी
अम्बाला, 30 अगस्त (हप्र)
पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से अम्बाला शहर में जल्द ही दो ई-क्लीनिक खोले जाएंगे जहां अम्बाला में बैठे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच चंडीगढ़ पीजीआई में मौजूद डाक्टर करेंगे।
आज यहां जन सेवा आरोग्य केन्द्र द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक असीम गोयल ने बताया कि पीजीआई के डाक्टर वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए चंडीगढ़ में अपने कक्ष में अम्बाला के मरीजों से बातचीत करेंगे और जरूरत पड़ी तो ई-मेल के जरिए रोगी की जरूरी जांच रिपोर्ट भी वहां भेजी जा सकेगी। फिलहाल दो ई-क्लीनिक खोलने की तैयारी है और बाद में विधानसभा क्षेत्र के हर 10 गांवों पर ई-क्लीनिक खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नन्यौला में स्मार्ट इन्टरेक्टिव वर्चुअल स्कूल की सुविधा प्रदान की जाएगी। इन विद्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए मेधावी
छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस मौके पर उद्यमी टीसी कंसल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष फकीरचंद अग्रवाल, नगर सेवा संघ के संरक्षक राज कुमार व भारत विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एमपी गुप्ता भी मौजूद थे।