अन्ना नहीं, पूरे देश के लोगों से धोखा किया कांग्रेस ने : बसपा
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (निस)। रामदरबार फेज 2 के रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वार्ड नंबर 23 से मेयर के लिए बसपा उम्मीदवार जन्नत जहां ने कहा कि कांग्रेस ने आज केवल अन्ना के साथ ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता के साथ धोखा किया है। इस मौके पर नरेंद्र कश्यप, बसपा के अखिल भारतीय सचिव और राज्यसभा सांसद तथा पंजाब, बसपा के अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी भी इस मौके पर उनके साथ उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि जनता को कांग्रेस को खारिज करके बता देना चाहिए कि आम जनता की क्या ताकत है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता इस बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से निकाल फेंकेगी। वहीं वार्ड नंबर 19 से उम्मीदवार नरेश शर्मा ने भी पदयात्रा की और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। पूरा दिन वे डोर-टु-डोर प्रचार में लगे रहे। पार्टी के शेष उम्मीदवारों ने अनवर उल हक, एम सी सुमन के नेतृत्व में पब्लिक मीटिंग कीं।