अंबाला से आये कपड़ा व्यापारी से ऐंठे दो हजार
दो कांस्टेबल निलंबित
नगर संवाददाता
चंडीगढ़, 14 जून। अंबाला से चंडीगढ़ और पंजाब में कपड़ों के सैंपलों की सप्लाई के लिये आये व्यापारी राजेश कुमार से मुल्लांपुर बैरियर पर पीसीआर के दो कर्मचारियों को दो हजार रुपया मांगना भारी साबित हुआ। पुलिस कर्मचारियों के इस कृत्य से समूचे पुलिस विभाग की आंखे नीची हो गई हैं। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है।
एएसपी देश राज ने बताया कि मंगलवार सायं साढ़े 5 बजे मुल्लांपुर बैरियर पर कांस्टेबल नरेश कुमार और कांस्टेबल करम चंद पीसीआर मोटरसाइकिल पर तैनात थे। इस दौरान एक कपड़ा व्यापारी राजेश कुमार वहां कार से गुजर रहा था। कार में कपड़ा लदा था जिसे देखकर पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। कर्मचारियों ने व्यापारी से रुपये ऐंठने के मकसद से उसे बैरियर से बिना रोक-टोक जाने देने की ऐवज में 2000 हजार रुपयों की मांग की। इस पर राजेश कुमार ने रुपये पुलिस कर्मचारियों को दे दिये। राजेश कुमार ने कुछ समय बाद पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क कर इस बात की जानकारी दी।
सूचना पाते ही सेक्टर 11 थाना प्रभारी गुरमुख सिंह, मामले के जांचकर्ता पुलिस अधिकारी सहित पीसीआर अधिकारी मौके पर पहुंचे। एएसपी देशराज ने बताया कि क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस को सूचना मिल चुकी थी, इस लिये मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए राजेश कुमार के बयान दर्ज किये गये जिसमें उसने उक्त पुलिस कर्मचारियों द्वारा दो हजार रुपये ऐंठने का आरोप लगाया गया था। इस मामले की जांच करते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर करते हुए रिपोर्ट एसएसपी एचएस दून को सौंप दी गई, जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों को इस मामले में कसूरवार पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। पुलिस विभाग द्वारा दोनो पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।