अंबाला छावनी के फोनिक्स क्लब में बनेगा तरणताल
अंबाला, 17 मार्च (निस)। सेंट्रल फोनिक्स क्लब अंबाला छावनी में सदस्यों की सुविधा के लिए तरणताल का निर्माण किया जा रहा है। अंबाला मंडल के आयुक्त एवं क्लब के प्रधान अनिल कुमार ने करीब 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाले इस तरणताल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 25 गुणा 50 मीटर क्षेत्र में बनने वाले इस तरणताल का निर्माण कार्य 5 मास में पूरा कर लिया जायेगा तथा इसके बनने से सदस्यों को काफी सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों की लम्बे समय से तरणताल की मांग चली आ रही थी, जो अब पूरी हुई है। इस अवसर पर क्लब के प्रधान आर.एन. मदान एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया और मंत्रोच्चारण द्वारा क्लब के सभी सदस्यों के लिए मंगलकामना भी की गई। इससे पूर्व मंडलायुक्त ने क्लब परिसर में ही 12 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित पार्टी हाल का भी उदघाटन किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा स्टेडियम के जिस भाग में तरणताल का निर्माण किया हुआ है, वह भूमि काफी वर्ष पूर्व क्लब द्वारा ही खेल विभाग को कुछ शर्तों के साथ दी थी। उन्होंने कहा कि क्लब में बनने वाले तरणताल के लिए खेल विभाग के तरणताल के साथ लगती कुछ भूमि उसमें मिलाने की योजना थी, लेकिन दोनों विभागों में तालमेल न होने के कारण विवाद हो गया था, जो हल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि तरणताल बनाने के लिए किसी वृक्ष को काटने की योजना नही है। यदि फिर भी जरूरी हुआ तो नियमों के तहत ही कार्यवाही की जायेगी।