‘सतगुरु मैं तेरी पतंग, हवा विच उड़ दी जावांगी’
रेवाड़ी, 4 अगस्त (निस)
हमारा परिवार सामाजिक संस्था की ओर से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम सतगुरू मैं तेरी पतंग का आयोजन रविवार को रेवाड़ी में किया गया। समाजसेवी एमपी गोयल के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में संस्कार भारती के प्रमुख ओमप्रकाश, राजपाल, पवित्रा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रो. अनिरूद्ध यादव, ओमप्रकाश चुघ, अरुण गुप्ता शामिल रहे।
समाजसेवी रामजीलाल सैनी ने कहा कि शिव अनादि काल से सृष्टि के प्रारंभ से तपस्या करते हुए इस दुनिया को चला रहे है। सभी ने सतगुरू मैं तेरी पतंग हवा विच उड़ दी जावांगी पर नृत्य का जमकर आनंद लिया और कार्यक्रम में काफी लुत्फ उठाया। प्रो. ईश्वर प्रसाद, कुमारी दिव्या राजपाल, विनोद गोयल, महावीर सिंह को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी रवि अरनेजा, राजेंद्र गेरा, सोनिया कपूर, पुरूषोत्तम नंदवानी, सुदेश चुघ, कौशल्या, प्रकाश, राम नारायण, करतार सिंह मौजूद रहे।
शिव ही विष को पीने आगे आये
संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि सागर मंथन के समय जब विष निकला तो शिव ही उस विष को पीने के लिए आगे आये । उन्होंने कहा कि इस कारण से ही शिव पूरे जग में महादेव कहलाये जाने लगे । वहीं नटराज संस्था के संयोजक विनोद शर्मा ने कहा कि शिव भगवान हठयोग के महान साधक रहे। लाफ्टर थेरेपी की क्रियाओं पर सभी ने खूब ठहाके लगाये।