मोदी के नाम भेजी ‘मन की बात’
महेन्द्रगढ़, 3 मार्च (निस)
28 फरवरी को शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के महेन्द्रगढ़ स्थित आवास से ‘भारत के मन की बात’ कार्यक्रम के तहत रवाना हुआ रथ महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुजरता हुआ रविवार को कस्बा सतनाली पहुंचा जहां पर कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम प्रेषित अपने मन की बात रथ पर लगी पेटी में डाली। इस गांव के 80 वर्षीय एक बुर्जग मातूराम व एक युवा राकेश कुमार ने भी प्रधानमंत्री को अपने मन की बात भेजी है।
रथ में सवार भाजपा पधाधिकारी कंवर डालू सिंह व सतबीर नौताना ने बताया कि पिछले 4 दिनों के दौरान लगभग 4 दर्जन से अधिक गांवों में रथ घूम चुका है जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने मन की बात को लिख कर इस पेटी में डाला हैं। पधाधिकारियों ने बताया कि महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांवों का दौरा करने के पश्चात मत पेटी में डाले गये पत्र प्रधानमंत्री को भेज दिये जायेंगे।