फाजिलपुर गांव में मरे बुजुर्ग को था कोरोना
गुरुग्राम, 11 अप्रैल (हप्र)
फाजिलपुर गांव के तीन दिन पहले मरे 65 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण था। चार दिन बाद आखिरकार प्रशासन ने माना कि मृतक की रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव मिला है। इस गांव को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर मृतक के मोहल्ले को सील कर रखा है। अब तक 32 कोरोना पाॅजिटिव मामलों में से 14 ठीक होकर घर लौटे हैं शेष 18 फिलहाल उपचाराधीन हैं।
सेक्टर 72 के गांव फाजिलपुर गांव में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की 8 अप्रैल को हो गई थी। मौत के बाद सीएमओ ने दावा किया था उसकी मौत पैर कटने के संक्रमण, हाई शूगर व हार्ट अटैक के कारण हुई है। हालांकि इस पूरे मामले में प्रशासन ने यह जानकारी छिपाए रखी कि जिस अस्पताल में मृतक भर्ती था उसके स्तर पर की गई जांच में मृतक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था।
अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही लिए गए सैंपल को जांच के लिए उच्च स्तर पर भेजा गया लेकिन इस रिपोर्ट को दबाए रखा गया। इस बीच उसकी मौत हो गई तो प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। मौत के चार दिन बाद आखिरकार डीसी अमित खत्री ने स्वीकार किया कि मृतक कोरोना पाॅजिटिव भी था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार अभी तक कुल 32 मामले कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 14 ठीक होकर घर लौट गए हैं। शेष 18 विभिन्न स्थानों पर उपचाराधीन है।
52 जमातियों की पहचान
पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने बताया कि तब्लीगी मरकज में शामिल होकर लौटे 52 लोगों की पहचान की गई है। इसमें से 18 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं, शेष को भी क्वारंटाइन किया गया है। इन सभी की पहचान के लिए थाना स्तर पर अभियान छेड़ा गया था।