नहर में मिले शव की हुई पहचान
महेन्द्रगढ़, 12 दिसंबर (निस) गांव नांवा के पास सूखी नहर में मिले शव की पहचान गांव गोपालवास निवासी पवन कुमार के रूप में की गई है। मृतक पवन कुमार के भाई संजीत ने बताया कि वह भिवानी के गांव गोपावास का रहने वाला है और मजदूरी करता है। उसका भाई पवन कुमार 6 दिसंबर को […]
Advertisement
महेन्द्रगढ़, 12 दिसंबर (निस)
गांव नांवा के पास सूखी नहर में मिले शव की पहचान गांव गोपालवास निवासी पवन कुमार के रूप में की गई है। मृतक पवन कुमार के भाई संजीत ने बताया कि वह भिवानी के गांव गोपावास का रहने वाला है और मजदूरी करता है। उसका भाई पवन कुमार 6 दिसंबर को मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। आज उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है। सूचना पा कर वह महेंद्रगढ़ के सिविल अस्पताल के शवगृह मे आकर देखा तो शव उसके भाई पवन कुमार का ही था। संजीत ने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं। उसने शंका जाहिर की है कि उसके भाई की हत्या की गई है। उसने आरोप लगाया कि गांव गढ़ी निवासी 2 युवकों ने पवन की हत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×